कौशाम्बी : बिना "एएमएस" के क्रॉप कटिंग कर रही 3 "हार्वेस्टर" को पुलिस ने पकड़ा
कौशाम्बी : बिना "एएमएस" के क्रॉप कटिंग कर रही 3 "हार्वेस्टर" को पुलिस ने पकड़ा
कौशाम्बी, 28 अक्टूबर । पश्चिम शरीरा पुलिस ने धान की फसल काट रही 3 हार्वेस्टर मशीन को पकड़ कर कब्जे में लिया है। पुलिस ने मशीनों को बिना एएमएस मशीन लगाए जाने पर धर-पकड़ की है। उसे आशंका है कि बिना एएमएस लगाए फसल कटाई से पराली जलाए जाने सम्भावना बढ़ जाती है।
इंस्पेक्टर पश्चिम शरीरा सर्वेश सिंह ने बताया, पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर धान की फसल बिना एएमएस लगाए कटाई कर रही 3 हार्वेस्टर मशीन को जब्त किया है। हार्वेस्टर चालक फसल काटकर चले जाने पर किसान बचे अपशिष्ट पराली को आग के हवाले कर देते हैं। जिससे सरकार द्वारा जारी शासनादेश की अवहेलना हो रही थी।
हार्वेस्टर में एएमएस लगाए जाने से मशीन जमीन की सतह से धान की फसल की कटाई करती है। जिससे खेत में अपशिष्ट पराली बचने की सम्भावना नहीं रहती। नतीजतन पर्यावरण मे प्रदूषण का ख़तरा कम हो जाता है। एएमएस मशीन के लगते ही मशीन से फसल की कटाई का खर्च 4 गुना बढ़ जाता है। जानकार बताते है कि हार्वेस्टर मशीन मे एएमएस मशीन लगते ही मशीन जमीन से बेहद नजदीक से कटाई करती है। जिसके कारण मशीन ज्यादा डीजल एवं समय लेती है। जिसके कारण मशीन संचालक एवं किसान बिना एएमएस मशीन के ही धान की फसल कटवाने का प्रयास करते है।