कौशाम्बी के भटवरिया गांव में फैला रहस्यमय बुखार
बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या दो दिन में पहुंची 50 के करीब
कौशाम्बी, 12 सितम्बर । मंझनपुर तहसील के भटवरिया गांव में रहस्यमय बुखार कहर बनकर टूट पड़ा है। गांव के हर दूसरे तीसरे घर का मासूम बच्चा बुखार से 4 दर्जन से अधिक बच्चे पीड़ित बताया जा रहा है। सीएमओ डॉ कमल चंद्र राय ने गांव में बच्चों के बीच फैले बुखार को वायरल फीवर बताया है और सोमवार को डॉक्टरों की टीम भेजकर कैंप लगाए जाने की बात कही है।
मंझनपुर तहसील मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर भटवरिया गांव बसा है। गांव की आबादी 6 हज़ार के करीब है। गांव में शनिवार को बच्चे प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने गए थे। आरोप है कि कोरोना महामारी ने बचाव के लिए अध्यापकों द्वारा सेनेटाइजेशन कराया गया। जिसके बाद घर पहुंचे बच्चों ने चक्कर आने, जी मचलना और सर दर्द की शिकायत करने लगे। रविवार की दोपहर बाद गांव के शनि, सत्यम, रिंकू किरन, रीता, राकेश, अंजली, सूरज, अंकित, राम सिंह, जगदीश, रघुनन्दन का बदन बुखार से तपने लगा। शाम होते-होते गांव में बुखार पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ने लगी। मौजूदा समय में करीब 4 दर्जन से अधिक बच्चे बुखार से पीड़ित बताये जा रहे है।
अचानक फैले बुखार से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। गांव में बच्चों के बीच फ़ैल रहे बुखार की जानकारी मिलने पर देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारा के चिकित्सक दल ने गांव का मुआइना कर दवाओं का वितरण किया, लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक उस दवा का कोई ख़ास असर बच्चों पर नहीं पड़ा। ग्रामीण हनुमान प्रसाद ने बताया बच्चों का सवाल है साहब इसलिए कोई चांस नहीं लिया। गांव के डॉक्टर (झोलाछाप) से दवा लेकर पिलाई तो जाकर आराम मिला है, लेकिन दवा के असर ख़त्म होते ही बुखार फिर चढ़ जा रहा है।
सीएमओ डॉ कमल चंद्र राय ने बताया, उन्हें पीएचसी बारा प्रभारी ने गांव में बच्चों के बीमार होने की जानकारी दी है। मौके पर चिकित्सकों का दल भेजा गया था। बच्चों के बीच फैला बुखार वायरल फीवर हो सकता है। सोमवार को गांव में कैम्प लगा कर इलाज कराया जायेगा।