कौशाम्बी : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मजदूर की मौत
कौशाम्बी : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मजदूर की मौत
कौशाम्बी, 10 सितम्बर । मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मलाक पिजरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर एक 41 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शुक्रवार की भोर में वह घर के बाहर पेड़ के नीचे चारपाई डालकर सो रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।
मलाक पिजरी गांव मजरा बरातफ़रीक़ का रहने वाला बहोरे लाल (41) दैनिक मजदूरी करके अपनी पत्नी बिट्टन देवी और तीन बच्चे कमलेश (18), नीलेश (15) एवं अंजू (12) की पालन-पोषण करता था। पत्नी ने बताया बीती रात पति चरपाई डालकर पेड़ के नजदीक सो रहे थे। करीब चार बजे अचानक गरज के साथ एकाएक बारिश शुरु हुई। इस दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में उनके पति आ गए। इससे वह गंभीर रुप से झुलस गए। परिवार के लोगों उसे चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घर का एकमात्र कमाने वाला युवक की आकाशीय बिजली से मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रिश्तेदार, गांव के लोग सभी सांत्वना दे रहे हैं।
इंस्पेक्टर मंझनपुर मनीष पाण्डेय ने बताया कि शव का पंचायतनामा भर विधिक कार्यवाही की जा रही है। आर्थिक सहायता के लिए राजस्व अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।