कौशांबी में डॉल्फिन मछली को मारकर खा गए मछुआरे,एक गिरफ्तार

डॉल्फिन पकड़े हुए मछुआरों की फोटो वायरल होने पर वन विभाग ने पांच पर दर्ज कराया मुकदमा

कौशांबी में डॉल्फिन मछली को मारकर खा गए मछुआरे,एक गिरफ्तार

कौशांबी, 24 जुलाई । पिपरी थाना क्षेत्र के नासिरपुर गांव में यमुना नदी से डॉल्फिन मछली को पकड़ने के बाद मछुआरे मारकर खा गए। डॉल्फिन पकड़ने की एक तस्वीर सार्वजनिक होने पर वन विभाग ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सोमवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

चायल रेंज के वन रेंजर रवींद्र कुमार ने पिपरी थाना पुलिस को तहरीर दी। इसमें उन्होंने बताया की 22 जुलाई की सुबह नौ बजे के आसपास नसीरपुर गांव के मछुआरा रंजीत कुमार, संजय पुत्र बाबा, दीवान, बाबाजी, गेंदालाल यमुना नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल डाला था। उनके जाल में डॉल्फिन मछली को पकड़ कर घर ले आए। मछली इतनी वजनदार थी कि उसे उठाने में चार लोग लगे। इस दौरान किसी ने इसकी वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। वहीं, मछुआरों ने डॉल्फिन को अपना निवाला बना लिया।

वायरल वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद चायल रेंज के रेंजर रवींद्र कुमार एवं बीट प्रभारी वन दरोगा राम प्रकाश रावत नसीरपुर गांव पहुंचकर रंजीत को पकड़ लिया। जबकि संजय, दीवान, गेंदालाल और बाबाजी मौके से फरार है। इन सभी के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूछताछ में पता चला है कि डॉल्फिन मछली का वजन करीब एक कुंतल से अधिक था।