कौशाम्बी की सूखी नहर में मिला युवक का शव

नायलॉन की रस्सी से गला घोंट की गई हत्या

कौशाम्बी की सूखी नहर में मिला युवक का शव

कौशाम्बी, 19 अक्टूबर। जनपद में अज्ञात लाशों के मिलने के सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव की सूखी नहर में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप है। युवक के गले में नायलॉन की रस्सी का फंदा लगा हुआ है। पुलिस ने युवक की उम्र 30 साल के करीब आंकी है।

युवक ने धारीदार टीशर्ट, मटमैले रंग की पैंट, काला रंग की बेल्ट, दाहिने हाथ में एक कड़ा एवं नीले रंग की अंडरवियर पहन रखी है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस से मौके पर पहुंच तहकीकात शुरू कर दी है।

पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव से होकर गुजरने वाली नहर की तरफ ग्रामीणों ने औंधे मुंह पड़े युवक का शव देखा। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। शव का गला पीले रंग की नायलॉन की रस्सी से बधा हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की हत्या गला घोंटकर की गई होगी और लाश को नहर में फेंक हत्यारे अपना गुनाह छिपाने को फरार हो गए। पुलिस की तमाम कोशिश के बाद भी अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने युवक के पहचान के लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर तस्वीर साझा की है।

जनपद के चायल सर्किल में अज्ञात शव मिलने का यह कोई नया मामला नहीं है। इसके पहले भी सराय अकिल थाना क्षेत्र में एक 30 साल की महिला का शव मोहम्मदाबाद गांव के बाहर मिला था। जिसकी हत्या सर पर पत्थरो से मार-मार कर किये जाने के सबूत मौके से मिले थे। महिला के शव की पहचान 10 बाद भी नहीं हो सकी। चरवा थाना क्षेत्र के ससुर खदेरी नदी में एक महिला का नग्न सर विहीन शव डेढ़ माह पहले मिला। जिसके पहचान में पुलिस आज भी अंधेरे में तीर चला रही है।

एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया, पिपरी में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है जांच जारी है। शव की पहचान की कोशिश जारी है। मौके पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। रही बात चायल सर्किल में अज्ञात शव के मिलने की तो पिछले दिनों कुछ ऐसे मामले सामने आये है। पुलिस प्रचार व संचार माध्यमों से शव के पहचान में लगी है। जल्द ही घटनाओं का अनावरण किया जायेगा।