कौशाम्बी : शूटर अब्दुल कवि को लखनऊ जेल से रिमांड पर लायी है सरायअकिल पुलिस

कौशाम्बी : शूटर अब्दुल कवि को लखनऊ जेल से रिमांड पर लायी है सरायअकिल पुलिस

कौशाम्बी : शूटर अब्दुल कवि को लखनऊ जेल से रिमांड पर लायी है सरायअकिल पुलिस

कौशाम्बी, 05 जून । माफिया अतीक के शूटर अब्दुल कवि की निशानदेही पर पुलिस ने 20 अवैध तमंचा एक रिवाल्वर कारतूस व देशी बम बरामद किया है। पुलिस ने यह बरामदगी अब्दुल कवि के भकन्दा स्थित घर से 40 मीटर दूर बास व झाड़ी नुमा स्थान में प्लास्टिक की बोरियों मे छिपाकर रखे गए थे।





पुलिस अधीक्षक का दावा है कि शूटर कवि ने रिमांड में कई ऐसे रहस्य से पर्दा उठाया है जो विधायक हत्याकांड व अन्य दर्ज मुक़द्दमे में उसे सज़ा दिलाने में मददगार साबित होंगे। अब्दुल कवि के बयान को वह मीडिया में समय आने पर साझा करेंगे।



अतीक अहमद गैंग के शार्प शूटर अब्दुल कवि को पुलिस लखनऊ जेल से शनिवार की रात लेकर कौशाम्बी पहुंची थी। अदालत में शूटर कवि से पूछ-ताछ एवं अहम सबूत हासिल करने के लिए रिमांड हासिल की थी। लंबी पूछ-ताछ व स्थलीय सबूतों के संकलन के दौरान शूटर ने विधायक हत्याकांड के बाद अपने छिपने के ठिकाने सहित अवैध असलहे का जखीरा बरामद कराया है।



सराय अकिल पुलिस ने शूटर कवि के भकन्दा स्थित घर से 40 मीटर यमुना नदी की तरफ जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले बास व झाड़ी नुमा स्थानों से 10 अवैध तमंचा 315 बोर, 10 अवैध तमंचा 12 बोर, 1 रिवाल्वर 32 बोर, 66 जिंदा कारतूस 315 बोर, 22 जिंदा कारतूस 12 बोर, 25 देशी बम बरामद किया है। पुलिस सुरक्षा मे एसओजी प्रभारी सहित डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी शूटर कवि को अपनी निगहबानी में रखे हुये थे। इस दौरान कवि ने अपने छिपने के ठिकाने और मददगारों के नाम उजागर किया है।



पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया, अतीक के करीबी रहे शूटर कवि को पुलिस रिमांड पर लाकर अवैध शस्त्र की बरामदगी की गई है। उसे सराय अकिल में दर्ज एक मामले में पूछ-ताछ व सबूतों के संकलन के लिए रिमांड पर लिया गया था। पूछ-ताछ में उसने कई रहस्य से पर्दा उठाया है। जो मामले में विवेचना का विषय होने के चलते मीडिया को समय आने पर जानकारी साझा की जाएगी। रिमांड की अवधि पूरी होते ही उसे पुनः संबंधित जेल में दाखिल कराया जाएगा।