अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा पहुंची प्रयागराज, स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा पहुंची प्रयागराज, स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा पहुंची प्रयागराज, स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

प्रयागराज, 19 अक्टूबर । आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा निकालते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो बाला लखेंद्र अपने पन्द्रह स्वयंसेवकों सहित आज साइकिल यात्रा के अपने तीसरे दिन प्रयाग पहुंचे। जहां अरैल घाट पहुंचकर स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक सहित देशभक्ति गीतों का अभिनय व गायन भी किया।

प्रो. बाला लखेंद्र ने बताया कि यह यात्रा 31 अक्टूबर को दिल्ली में राजघाट पर जाकर समाप्त होनी है। उन्होंने कहा कि इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को याद करना है और रास्ते में पड़ने वाले महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं से रूबरू कराना है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. राजेश कुमार गर्ग सहित शुआट्स के डॉ सत्यम केसरी, डा. दीपक बोस, राज्य विश्वविद्यालय के डॉ उपेन्द्र सिंह, डॉ सच्चिदानन्द त्रिपाठी सहित अन्य लोग इस अभियान में शामिल रहे।

इस अवसर पर अरैल घाट और यमुना घाट के आसपास गहन स्वच्छता अभियान भी चलाया गया तथा लगभग 52 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे की तीन बोरियों में कुल 156 किलो कचरा एकत्रित हुआ, जिसकी रिपोर्टिंग युवा संस्कृति एवं खेल मंत्रालय के क्लीन इंडिया अभियान को भी की गई।