संगम में विसर्जित हुई मोतीलाल की अस्थियां
संगम में विसर्जित हुई मोतीलाल की अस्थियां
प्रयागराज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा 93 की अस्थि कलश पुत्र अरुण वोरा विधायक सहित परिवर के अन्य लोगो के साथ सुबह 10:26 पर बमरौली एयरपोर्ट पहुँचे जहाँ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से CWC मेम्बर प्रमोद तिवारी पार्टी की ओर से एयरपोर्ट पर ही वोरा जी अस्थियां को पुष्पांजलि अर्पित किया। वहां से सीधे संगमघाट पहुँच कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनके पुत्र विधायक अरुण वोरा अस्थियों को संगम में प्रवाहित किया। इस मौके पर सी०डब्लू०सी मेम्बर प्रमोद तिवारी सहित मोतीलाल के सगे संबंधी भी मौजूद रहे। सुबह साढ़े 11 बजे परिजन मोतीलाल वोरा की अस्थियों को लेकर संगम पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले से ही व्यवस्था कर रखी थी। संगम के वीआइपी घाट से परिजन व प्रमोद तिवारी सहित अन्य नेताओं को पांच नावों से संगम तक ले जाया गया। करीब दो घंटे तक अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम चला। पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि देने के लिये कांग्रेसियो का हुजूम उमड़ पड़ा। अस्थियां विसर्जन के पश्चात वहां मौजूद कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया। प्रमोद तिवारी का कहना था कि वोरा जी का प्रयागराज से विशेष लगाओ था उन्होंने राज्यपाल कार्यकाल के दौरान शहर के लिये कई योजनाएं दी।
श्रद्धांजलि देने वालो में: उज्वल शुक्ला, अरुण तिवारी, रामकिशुन पटेल, नफीस अनवर, सुधाकर तिवारी, विवेकानंद पाठक, मुकुन्द तिवारी, मक़सूद खान, तलत अज़ीम, हसीब अहमद, फुज़ैल हाशमी, किशोर वार्ष्णेय, संजय तिवारी, सुरेश यादव, अनिल पाण्डेय, तस्लीमउद्दीन, उदय यादव, महेश तिवारी, विजय मिश्रा समेत आदि लोग मौजूद थे