गृहकर वसूली पर सख्त हुआ निगम प्रशासन
नगर निगम ने वसूला 61 लाख रुपये गृह कर
प्रयागराज, 18 मार्च । नगर निगम द्वारा गृहकर वसूली के क्रम में शनिवार को जोन वार कुल 30 भवन स्वामियों की कुर्की की तिथि निर्धारित की गयी थी। नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज द्वारा गृहकर वसूली हेतु निर्धारित टीम द्वारा उक्त भवनों पर गृहकर की कुल बकाया धनराशि 85,37,768 के सापेक्ष 61 लाख रुपये की वसूली की गयी।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के. द्विवेदी ने बताया कि बड़े बकायेदारों पर जारी की गई डिमाण्ड नोटिस पर बकायेदारों द्वारा गृहकर न जमा करने के कारण सभी जोन कार्यालय जोन-3 कटरा, जोन-4 अल्लापुर, जोन-5 नैनी, जोन-6 ट्रांसपोर्ट नगर के अन्तर्गत आने वाले वार्डों में कर अधीक्षकों द्वारा प्रस्तावित किये गये थे। प्रयागराज क्षेत्र के कामर्शियल भवनों पर गृहकर की धनराशि बकाया होने पर एवं उनकी वसूली सुनिश्चित न किये जाने पर समस्त राजस्व निरीक्षकों को अन्तिम रूप से चेतावनी भी दी गयी है कि वे अधिनियम के प्राविधानों के अनुसार बड़े बकायेदारों पर सख्तीपूर्वक कार्यवाही करें।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि जिन भवन स्वामियों द्वारा पिछले 8-10 वर्षों से गृहकर की धनराशि जमा नहीं की गई है, इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक सम्पूर्ण गृहकर वसूली हेतु हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि जिन्होंने अपना गृहकर जमा नहीं किया, वे इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक अपना गृहकर अवश्य ही जमा करा दें।