अमरनाथ की यात्रा के लिए छठे दस्ते में 7,282 तीर्थयात्री जम्मू से रवाना

अमरनाथ की यात्रा के लिए छठे दस्ते में 7,282 तीर्थयात्री जम्मू से रवाना

अमरनाथ की यात्रा के लिए छठे दस्ते में 7,282 तीर्थयात्री जम्मू से रवाना

जम्मू, 4 जुलाई । कड़ी सुरक्षा के बीच छठा जत्था सोमवार को दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंची पवित्र अमरनाथ के गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में जम्मू से पहलगाम तथा बालटाल के आधार शिविरों लिए 7,282 से अधिक तीर्थयात्री शामिल थे।

जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच 332 वाहनों के काफिले में कुल 7,282 तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुए। इनमें से 5,866 पुरुष, 1,206 महिलाएं, 22 बच्चे, 179 साधु और 9 साध्वी शामिल हैं।

बालटाल के लिए जाने वाले 2,901 तीर्थयात्री सबसे पहले 150 वाहनों में सोमवार सुबह 3.40 बजे रवाना हुए। इसके बाद पहलगाम के लिए 4,381 तीर्थयात्रियों को लेकर 182 वाहनों का दूसरा काफिला रवाना हुआ।अधिकारियों ने बताया कि आजतक, 52,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ की पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ-शिवलिंगम के दर्शन किए हैं। अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी।