प्रयागराज-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन : सुबह 10 बजे तक आठ प्रतिशत हुआ मतदान
शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की आस में हो रहा मतदान
30 जनवरी । कड़ाके की सर्दी में धुंध और शीतलहर के बीच सोमवार की सुबह आठ से शिक्षक एमएलसी द्विवार्षिक निर्वाचन 2023 के लिए मतदान शुरू हो गया। जिले के सभी 25 केंद्रों पर मतदान जोश-खरोश के साथ शुरू हुआ। 10 बजे तक जिले में आठ प्रतिशत मतदान होने की सूचना जारी की गई।
सहायक निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी ने चुनाव पूर्ण रूप से निष्पक्ष और सुचितापूर्वक कराने के निर्देश जारी किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की टीम अलर्ट मोड में नजर आई। मतदान करने जा रहे शिक्षकों ने उनकी समस्याओं के निस्तारण को सबसे बड़ा मुद्दा बताया और इसी की आस में मतदान करने का क्रम जारी बताया।
प्रयागराज-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन 2023 के लिए सोमवार की सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। जिले में बनाए गए कुल 25 मतदान केंद्रों पर 4639 शिक्षकों को मतदान करना है। सुबह से ही कड़ाके की सर्दी में तेज शीतलहर और धुंध के भी शिक्षकों ने मतदान शुरू कर दिया। महानगर के आर्य कन्या महाविद्यालय सीपरी बाजार, कस्तूरबा इंटर कॉलेज प्रेम नगर व हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज इलाइट चौराहे के पास समेत सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक चुनाव समय से शुरू हो गया। मतदान करने आ रहे शिक्षकों में उनकी समस्याओं के निस्तारण की आस का मुद्दा खास दिखाई दिया। वहीं, भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी की बेटी पूर्व शिक्षक एमएलसी के कार्यकाल में ट्रांसफर और पोस्टिंग में होने वाले भ्रष्टाचार की पोल खोलती नजर आई। जबकि विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर एसएस त्रिवेदी ने मतदान के तुरंत बाद भाजपा के पक्ष में मतदान करने की शिक्षकों से अपील भी की।
सहायक निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए अधीनस्थों को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा। मतदान केंद्रों पर प्रेक्षक और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां लगातार घूम रही है।