असम-नगालैंड सीमा पर तनाव: आपसी झड़प से उत्तेजना

असम-नगालैंड सीमा पर तनाव: आपसी झड़प से उत्तेजना

असम-नगालैंड सीमा पर तनाव: आपसी झड़प से उत्तेजना

कार्बी आंगलोंग, 9 अप्रैल  असम-नगालैंड सीमा के डी सेक्टर के 12 नंबर कलाजान क्षेत्र के पास स्थित जुजुम यान गांव में नगा समुदाय द्वारा एक असमिया किसान को पकड़कर उसे गोली मारने की धमकी देने की घटना से इलाके में तनाव फैल गया है।

बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, नगालैंड के वखा जिले के भांडारी उपमंडल अंतर्गत जुजुम यान गांव के नगाओं ने एक असमिया युवक को बांस चोरी करने के आरोप में पकड़ लिया। गांव की महिलाओं ने उसे डराया-धमकाया और बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। हालांकि, आदिवासी समुदाय के उस युवक ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।

उल्लेखनीय है कि कलाजान क्षेत्र में नगालैंड और असम के बीच स्पष्ट सीमा रेखा नहीं होने के कारण स्थानीय लोग बांस काटने पहाड़ी इलाके की ओर जाते हैं। इसी दौरान यह घटना घटी।

इसके बाद नगा समुदाय ने उस युवक पर बांस चोरी का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया। बताया जा रहा है कि 2023 में लुंगचिरी और इंपांग गांवों के बीच बसे इस जुजुम यान गांव के नगा निवासी इस क्षेत्र को नगालैंड का हिस्सा मानते हैं।

इतना ही नहीं, जुजुम यान गांव के नगाओं ने लंबे समय से असम के जोरहाट जिले के पानीखेती इलाके पर कब्जा जमाने की कोशिश की है। दो बार वे वहां घर बनाकर बसने का प्रयास कर चुके हैं, जिसे बड़होल पुलिस ने नाकाम करते हुए उनके बनाए घरों को ढहा दिया था।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2023 में सीमा विवादित क्षेत्रों में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। बावजूद इसके, नगालैंड के उपमुख्यमंत्री वाई पतन ने उसी विवादित जमीन पर जुजुम यान गांव की स्थापना कर उसका उद्घाटन किया।

अब, नगा पुलिस द्वारा सीमा के निकट सुरक्षा कैंप स्थापित किए जाने और स्थानीय नगाओं की "हम बंदूक चलाएंगे" जैसी धमकियों के बाद असम-नगालैंड सीमा क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।