मुर्शिदाबाद में हालात धीरे-धीरे हो रहे सामान्य, अब तक 289 गिरफ्तार, 100 परिवार लौटे

मुर्शिदाबाद में हालात धीरे-धीरे हो रहे सामान्य, अब तक 289 गिरफ्तार, 100 परिवार लौटे

कोलकाता, 21 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज और सुती इलाके में हाल ही में भड़की हिंसा के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती दिख रही है। जंगीपुर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद राय ने बताया कि बीते कुछ दिनों में क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। साथ ही अब तक कुल 289 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अशांति से संबंधित अब तक कुल 138 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 14 मुकदमे शनिवार को ही दर्ज हुए। हिंसा में शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस 'शून्य सहिष्णुता' की नीति पर काम कर रही है और हालात पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।एसपी राय ने यह भी जानकारी दी कि स्थानीय लोगों में धीरे-धीरे विश्वास लौट रहा है और इसी का नतीजा है कि लगभग 100 परिवार अपने घरों में लौट आए हैं। उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही और भी लोग अपने घर वापस लौटेंगे। फिलहाल जाफराबाद और आसपास के इलाकों में तीन अस्थायी पुलिस कैंप स्थापित किए गए हैं, जहां नियमित रूप से राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त गश्ती जारी है।प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, अभी भी लगभग 200 परिवार अपने घरों से बाहर हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में समय लग सकता है। पुलिस ने बताया कि हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम और जांच अधिकारी विभिन्न इलाकों में जाकर साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं।