ममता ने दिए संकेत : बंगाल में कम नहीं होंगे डीजल-पेट्रोल के दाम
ममता ने दिए संकेत : बंगाल में कम नहीं होंगे डीजल-पेट्रोल के दाम
कोलकाता, 8 नवंबर । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को इस बात के संकेत दिये कि राज्य में डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम करने के लिए राज्य सरकार टैक्स में कटौती नहीं करेगी।
सोमवार शाम को विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर टैक्स से चार लाख करोड़ रुपये की वसूली की है। केंद्र सरकार से बंगाल को जो धन मिलना चाहिए वह भी नहीं मिलता है। जबकि राज्य सरकार बड़ी संख्या में सामाजिक योजनाएं चला रही है, जिनके जारी रखने के लिए बड़ी धनराशि की जरूरत रहती है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के डीजल और पेट्रोल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी करने के बाद अधिकांश भाजपा शासित राज्यों ने अपने यहां टैक्स कम कर दिया है। अब भारतीय जनता पार्टी बंगाल सरकार पर पेट्रोल व डीजलों के टैक्स में कटौती करने के लिए दबाव बना रही है।