अब अर्पिता ने कहा : साजिश कर फंसाया गया है
अब अर्पिता ने कहा : साजिश कर फंसाया गया है
कोलकाता, 03 अगस्त । पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी को बुधवार कोर्ट में पेश करने से पहले जोका ईएसआई अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराया गया है। यहां मीडिया के कैमरों के सामने पार्थ चटर्जी तो खामोश रहे लेकिन अर्पिता मुखर्जी बोल पड़ी हैं। उन्होंने दावा किया है कि साजिश कर उन्हें फंसाया गया है।
सुबह करीब 11 बजे दोनों को अलग-अलग गाड़ी में बैठाकर सीजीओ कंपलेक्स से बाहर लाया गया और सीधे जोका ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। एक दिन पहले पार्थ पर चप्पल से हुए हमले को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। पार्थ ने कुछ नहीं बोला लेकिन अर्पिता से जब पूछा गया कि रुपये किसके हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे साजिश रचकर फंसा दिया गया है।