बड़े सुरक्षा घेरे में रखे गए हैं पार्थ और अर्पिता, पेशी के दौरान हमले का अंदेशा

बड़े सुरक्षा घेरे में रखे गए हैं पार्थ और अर्पिता, पेशी के दौरान हमले का अंदेशा

बड़े सुरक्षा घेरे में रखे गए हैं पार्थ और अर्पिता, पेशी के दौरान हमले का अंदेशा

कोलकाता, 02 अगस्त। शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी की सुरक्षा में बड़ी संख्या में केंद्रीय जवानों को लगाया गया है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया है कि दोनों की सुरक्षा को खतरा है इसलिए इन्हें सुरक्षित रखने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 86 जवानों की तैनाती की गई है।

उल्लेखनीय है कि इडी जब अर्पिता को गिरफ्तार ले जा रही थी तब एक ट्रक ने उनके काफिले को टक्कर मारी थी। तब यह सामान्य दुर्घटना लग रही थी लेकिन जब उसके घर से 50 करोड़ नकदी और करीब चार करोड़ रुपये के सोने चांदी और अन्य सामान बरामद हो चुके हैं तब उस दुर्घटना को गंभीरता से देखा जा रहा है। इसके अलावा दोनों को हर तीसरे दिन चिकित्सकीय जांच के लिए जोका ईएसआई अस्पताल ले जाया जाता है जहां अर्पिता सामान्य व्यवहार नहीं कर रही है। इसलिए इनकी सुरक्षा पर विशेष तौर पर जोर दिया गया है। केंद्रीय बलों के 86 जवानों को लेकर छह गाड़ियों का काफिला इनकी सुरक्षा में लगाया गया है जो इन्हें अस्पताल ले जाएगा और वहां से वापस ले आएगा।