दुर्घटना में बाल-बाल बचीं मंत्री बीरबाहा हांसदा, घायल टोटो यात्रियों को खुद पहुंचाया अस्पताल

दुर्घटना में बाल-बाल बचीं मंत्री बीरबाहा हांसदा, घायल टोटो यात्रियों को खुद पहुंचाया अस्पताल

दुर्घटना में बाल-बाल बचीं मंत्री बीरबाहा हांसदा, घायल टोटो यात्रियों को खुद पहुंचाया अस्पताल

कोलकाता, 21 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की वन राज्य मंत्री बीरबाहा हांसदा की गाड़ी रविवार रात एक दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा मेदिनीपुर शहर के गिरजा मोड़ इलाके में हुआ, जब अचानक एक टोटो मंत्री की कार के सामने आ गया और पलट गया। टोटो में सवार एक महिला, एक नवजात बच्चा और एक युवक घायल हो गए। हादसे में मंत्री बीरबाहा हांसदा पूरी तरह सुरक्षित रहीं।

पुलिस के अनुसार, बीरबाहा हांसदा अपनी गाड़ी से केरणीचटी से होते हुए झाड़ग्राम की ओर जा रही थीं। उसी दौरान गिरजा मोड़ के पास सामने से आ रहा एक टोटो अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी के सामने आ गया और पलट गया। टोटो के हल्के ढांचे के कारण उसमें सवार लोग घायल हो गए, जबकि मंत्री की गाड़ी को कोई खास नुकसान नहीं हुआ।

घटना के बाद मंत्री ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और मानवता का परिचय देते हुए खुद तीनों घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक महिला, उसका नौ माह का बच्चा और महिला का भाई बताया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि टोटो अचानक मेरी गाड़ी के सामने आकर पलट गया। उसमें एक महिला, उसका छोटा बच्चा और एक सज्जन सवार थे। महिला और युवक को हाथ-पैर में चोटें आई हैं। सबसे ज़्यादा चिंता बच्चे को लेकर थी, इसलिए मैं खुद उन्हें अस्पताल लेकर गई।

स्थानीय लोगों ने मंत्री के इस मानवीय कदम की सराहना की है। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।