बांग्ला गायिका निर्मला मिश्रा का निधन
बांग्ला गायिका निर्मला मिश्रा का निधन
कोलकाता, 31 जुलाई। नामचीन बांग्ला गायिका निर्मला मिश्रा का दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में उनके आवास पर शनिवार/रविवार आधीरात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका उपचार कर रहे एक वरिष्ठ डॉक्टर ने यह जानकारी दी।
बालाकृष्णा दास पुरस्कार से नवाजी जा चुकीं मिश्रा (81) बढ़ती आयु संबंधी बीमारियों से लंबे समय से जूझ रही थीं। डॉक्टर ने बताया कि निर्मला मिश्रा को आधी रात 12 बजकर पांच मिनट पर दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें पास के एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रविवार को निर्मला मिश्रा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पार्थिव शरीर को कुछ समय के लिए रवींद्र सदन में रखा जाएगा। लोग यहां उनके अंतिम दर्शन कर सकते हैं। उनका जन्म 1938 में दक्षिण 24 परगना के माजिलपुर में अधीन भारत में हुआ था। बाद में वह अपने परिवार के साथ कोलकाता के चेतला आ गई थीं।
उल्लेखनीय है कि निर्मला मिश्रा ने उड़िया और बांग्ला भाषा की फिल्मों में कई गीत गाए। उन्होंने ‘ऐमोन एकता झिनुक’, ‘बोलो तो अर्शी’, ‘कागोजेर फूल बोले’, ‘ऐइ बंग्लार माटी टी’ और ‘आमी तो तोमार’ जैसे लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज दी।