अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी ने महन्त रामचन्द्र दास परमहंस की समाधि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
दिगंबर अखाड़ा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा और संतों के भंडारे में पहुंचे मुख्यमंत्री
अयोध्या,31 जुलाई। रामनगरी के प्रमुख पीठ दिगम्बर अखाड़ा के महन्त श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के शलाका पुरुष रहे स्वर्गीय रामचंद्र दास परमहंस की समाधि स्थल पर उनकी 19वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री दिगंबर अखाड़ा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा और संतों के भंडारे में सम्मिलित होने रामनगरी आये हुए हैं।
समाधी स्थल पर संतो ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, उदासीन आश्रम के महंत भरत दास, परमहंस समाधि स्थल के व्यवस्थापक आचार्य नारायण मिश्रा, सांसद अयोध्या लल्लू सिंह, सांसद केसरगंज बृजभूषण शरण सिंह व विधायक वेद प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।
रविवार को लगभग11 बजे मुख्यमंत्री का राम कथा पार्क के पीछे सरयू ताट पर हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। सरयू के तट पर स्थित स्वर्गीय रामचंद्र दास परमहंस समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री पुष्पांजलि दी।
समाधि स्थल से मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी पहंचे हैं। हनुमानगढ़ी पर दर्शन और पूजन किया है।हनुमानगढ़ी से रामलला के लिए रवाना होंगे। रामजन्मभूमि में श्रीरामललाका दर्शन और आरती करेंगे। इसके बाद मंदिर निर्माण का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि से दिगंबर अखाड़ा जाएंगे। दिगंबर अखाड़ा में आयोजित श्री रामचंद्र दास परमहंस की श्रद्धांजलि सभा में संतों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अयोध्या से चित्रकूट के लिए मुख्यमंत्री रवाना होंगे।