झारखंड खैनी' ब्रांड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
झारखंड खैनी' ब्रांड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

पश्चिम सिंहभूम, 3 मई (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में शुक्रवार से जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चला रही है। 'झारखंड खैनी' ब्रांड से जुड़े दो प्रमुख कारोबारियों के ठिकानों पर यह कार्रवाई लगातार 18 घंटे से जारी है, जिसमें कई दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
चाईबासा के दो बड़े कारोबारियों—नितिन प्रकाश और पंकज चिरानिया—के ठिकानों पर जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने शुक्रवार से छापेमारी शुरू की। टीम छह गाड़ियों में सवार होकर पहुंची और अलग-अलग स्थानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की, जो शनिवार तक भी जारी रही।
जानकारी के अनुसार, नितिन प्रकाश के नीमडीह स्थित आवास, सदर बाजार स्थित कार्यालय और सरायकेला-खरसावां जिले के इंडस्ट्रीज एरिया में छापेमारी की जा रही है।
वहीं, पंकज चिरानिया के यूरोपियन क्वार्टर स्थित घर पर भी तलाशी ली जा रही है।
इसके अलावा 'झारखंड खैनी' के एक एजेंट पिंटू अग्रवाल के घर पर भी टीम पहुंची है। छापेमारी अभियान में आदित्यपुर स्थित राइस मिल, सत्तू और बेसन की फैक्ट्री को भी शामिल किया गया है, जहां दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कर चोरी और जीएसटी गड़बड़ियों की आशंका के आधार पर की जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। जीएसटी इंटेलिजेंस टीम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।