चोरी में शामिल नगांव मेडिकल कॉलेज के दो छात्र गिरफ्तार
चोरी में शामिल नगांव मेडिकल कॉलेज के दो छात्र गिरफ्तार
नगांव (असम), 12 जनवरी (हि.स.)। नगांव जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं। इस बार चोरी की घटना नगांव मेडिकल कॉलेज में हुई है, जिसमें कॉलेज के दो छात्रों की संलिप्तता ने सभी को हैरान कर दिया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि नगांव मेडिकल कॉलेज के दो छात्र अभिज्योति चंद और मोहम्मद आशिक ने कॉलेज से 7 डेस्कटॉप और 7 सीपीयू चोरी किए। चुराई गई सामग्री को एएस- 01बीक्यू-9721 नंबर के वाहन में ले जाते समय कॉलेज की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने छात्रों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने चोरी के सामान और वाहन के साथ वाहन चालक को पकड़ लिया।
पकड़े गए छात्रों में से अभिज्योति चंद सिलचर का निवासी है और दूसरे छात्र मोहम्मद आशिक का घर नगांव जिले के जुरिया में है। अभिज्योति चंद सेकेंड सेमेस्टर का छात्र है, जबकि मोहम्मद आशिक फर्स्ट सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहा है। वाहन चालक का नाम नाजिमुद्दीन है, जिसे भी गिरफ्तार किया गया।
छात्रों द्वारा की गई इस चोरी की घटना ने मेडिकल कॉलेज को शर्मसार कर दिया है और छात्रों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पढ़ाई कर रहे ये छात्र इस तरह के अपराध में क्यों शामिल हुए।