रीवा-मीरजापुर हाईवे पर बाइक हुई अनियंत्रित,दो की दुखद मौत

रीवा-मीरजापुर हाईवे पर बाइक हुई अनियंत्रित,दो की दुखद मौत

रीवा-मीरजापुर हाईवे पर बाइक हुई अनियंत्रित,दो की दुखद मौत

मीरजापुर, 24 दिसंबर । रीवा-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमंडगंज थाना क्षेत्र के महुअट गांव के पास सोमवार की देर शाम बाइक से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए दो युवकों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सिरावल गांव निवासी अंशुमान पटेल (22) और उनके पड़ोसी रघुराज पटेल (20) बाइक से नैड़ी कठारी की ओर जा रहे थे। महुअट गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंशुमान पटेल की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय सिंह और चौकी प्रभारी राधेश्याम मौके पर पहुंचे और दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।