मीरजापुर: प्रयागराज -पीडीडीयू रेलवे मार्ग पर सीमा विवाद में उलझा ट्रेन से गिरे युवक का शव
तीन घंटे तक उलझी रही दो थानों की पुलिस
मीरजापुर, 02 अगस्त । प्रयागराज -पीडीडीयू रेलवे मार्ग पर गैपुरा व जिगना रेलवे स्टेशन के मध्य बरीदुबे गांव के पास अप लाइन पर सोमवार को मिले शव को सीमा विवाद में उलझा कर जिगना पुलिस ने दोपहर तक शव को कब्जे में नहीं लिया। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने जब बताया कि शव ग्राम बरीदुबे में है, तब जाकर जिगना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक संदीप कुमार मिश्रा (28) पुत्र सुबेदार मिश्रा गुरदत्त नगर पाइप लाइन रोड रस्सीवाला कंपाउंड कुर्ला बेस्ट मुम्बई का रहने वाला है। घटनास्थल पर एक छोटा मोबाइल टूटा पड़ा मिला, जो काम नहीं कर रहा था। पुलिस परिजनों को सूचना भेजने का प्रयास कर रही है।
बरीदुबे गांव के पास पोल संख्या 757/27--व -758/1 के मध्य सोमवार की सुबह शव मिलने पर जिगना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर दो उपनिरीक्षक व एक आरक्षी पहुंचे और घटनास्थल विन्ध्याचल बताने लगे। इसी बीच विन्ध्याचल थाने के उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश पहुंचे और जिगना थाना बताने लगे।
दोनों थानों के पुलिसकर्मियों की नोकझोंक के बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल बरीदुबे जिगना थाना में है। तब जिगना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
पुलिस का मानना है कि युवक ट्रेन से सफर कर रहा था और गिरने के कारण मौत हुई है ।