रायबरेली: श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, दो की मौत, 30 घायल
रायबरेली: श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, दो की मौत, 30 घायल
रायबरेली, 02 अगस्त । श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली सोमवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हैं। घायलों में आधे से अधिक श्रद्धालुओं की हालत गम्भीर बनी हुई है।
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के श्रद्धालु सावन के दूसरे सोमवार को दर्शन के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर सभी प्रतापगढ़ के घुश्मेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। सलोन कोतवाली क्षेत्र के समसपुर के पास सामने से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के लिए श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने ब्रेक लगा दिया। ट्रैक्टर स्पीड होने के कारण अचानक ब्रेक लगने पर एक पहिया निकल गया और ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग मो. शमीम (60) की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार सतीश (10) की भी जान चली गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
सीएचसी में घायलों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 12 लोगों की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है। घायलों में ज़्यादातर महिलाएं हैं।