एम्स के डॉक्टर सहित 15 की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

एम्स के डॉक्टर सहित 15 की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

एम्स के डॉक्टर सहित 15 की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

रायबरेली, 05जनवरी । कोरोना के संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही। अब एम्स के डॉक्टर व स्टॉफ समेत 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है,जिसके बाद हड़कंप मच गया है। सभी को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने होम आइसोलेट कराया है़। इस तरह अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 9 से बढ़कर 23 पहुंच गई है़।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ऊंचाहार में सीएचसी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनटीपीसी परियोजना में कैंप लगाकर कोरोना जांच की गई थी। जिसमें एनटीपीसी परियोजना के ईंधन प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक केके सिंह के बेटे आकाश सिंह की एंटीजन किट की जांच में कोरोना जांच रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है जिन्हें होम आइसोलेट किया गया था।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया था कि आकाश सिंह कि आरटीपीसीआर जांच की गई जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ओमिक्रोन संक्रमण की जांच के लिए सैंपल भेजा गया है़। टीम भेजकर अन्य परिजनों समेत इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट आने तक जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है।

एम्स के डिप्टी डायरेक्टर एसके सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक स्टाफ नर्स सहित कुछ डॉक्टर कोरोना पॉजीटिव हैं। जिनको होम आइसोलेट किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अब आज एम्स के डॉक्टर व स्टॉफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है़। लेकिन कोई खतरे की बात नही है़। उन्हें आइसोलेट करके ट्रीटमेंट दिया जा रहा है़।