अदिति सिंह का प्रियंका पर निशाना, बोलीं- ''बदनाम करके लड़ेंगी लड़कियों की लड़ाई''

अमर्यादित पोस्टर मामले में मीडिया संस्थान पर करेंगे कानूनी कार्रवाई

अदिति सिंह का प्रियंका पर निशाना, बोलीं- ''बदनाम करके लड़ेंगी लड़कियों की लड़ाई''

रायबरेली, 14 फ़रवरी । सदर विधायक अदिति सिंह का एक अमर्यादित पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजनीति गर्म हो गई है। रविवार को अदिति सिंह ने प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधा और इसके लिये जिम्मेदार मीडिया संस्थान पर कानूनी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी करेंगी। दरअसल, इस पूरे मामले में रविवार को विधायक और भाजपा उम्मीदवार अदिति सिंह मीडिया से रूबरू हुईं और कहा कि लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाले इस तरह लड़कियों को बदनाम करके लड़ेंगे, शर्मिंदा करके लड़ेंगे। यदि उन्हें राजनीति ही करनी है तो विचारों की राजनीति करें। कांग्रेस पर हमलावर अदिति ने कहा कि ''विनाश काले विपरीत बुद्धि'' दूसरों को नुकसान पहुंचाने के चक्कर में कांग्रेस अपना ख़ुद नुकसान कर रही है।


उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था है सबको अपनी बात रखने का हक है लेकिन किसी भी महिला के लिए गंदी विचारधारा का प्रकाशन करना कहां की नैतिकता है। अदिति सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है। विरोधी जान रहे हैं कि यूपी में सारी सीटें हार रहे हैं, जिससे क्षुब्ध होकर वह ऐसी नीच हरकतें कर रहे हैं।

दरअसल, एक फिल्मी पोस्टर को एडिट करके उसमें विधायक और रायबरेली सदर से भाजपा उम्मीदवार अदिति सिंह की एक फ़ोटो एडिट करके लगाई गई है, जिसमें अभद्र टिप्पणी भी की गई है। इस पोस्टर को एक बड़े मीडिया हाउस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जारी किया था, जिसके बाद यह वॉयरल हो गया। मामला तूल पकड़ने के बाद इसे मीडिया संस्थान ने हटा लिया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक मीडिया संस्थान का कोई पक्ष सामने नहीं आया है।