यूपी में रात्रि कर्फ्यू में छूट, अब रात 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें
रात 11 से सुबह छह बजे तक रहेगी रात्रि कर्फ्यू
लखनऊ, 13 फरवरी। कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू में एक घंटे की छूट दे दी है। अब प्रदेश में दुकानें व बाजार रात 11 बजे तक खुल सकेंगी।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार को यहां बताया कि अब रात्रि कर्फ्यू 10 बजे की बजाए रात 11 बजे से लागू होगा। शासन का यह निर्देश आज रात से ही पूरे प्रदेश में प्रभावी होगा।
वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने एक दिन पहले ही आदेश जारी कर दिया था कि राज्य के सभी कार्यालय पहले की तरह 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति से साथ कार्य हो रहे थे। वहीं 50 फीसदी कर्मचारी घर से कार्य कर रहे थे। संक्रमण में आ रही लगातार गिरावट से शासन ने अब सोमवार से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ कार्यालयों को खोलने का आदेश जारी किया है।
अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी द्वारा जारी किए गए इस आदेश में यह भी कहा गया है कि कार्यालयों में कोरोना प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा जायेगा।