यूपी में ओमिक्रोन के 23 नए मरीज
यूपी में ओमिक्रोन के 23 नए मरीज
लखनऊ, 05 जनवरी । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को ओमिक्रोन के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सुबह सात बजे आयी रिपोर्ट में लखनऊ में आठ मरीजों सहित प्रदेश में 23 मरीजों के पाये जाने की पुष्टि हुई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग और किंग जार्ज मेडिकल काॅलेज की संयुक्त जांच रिपोर्ट में डाॅ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ से आये नमूनों की जांच में आठ मरीजों में ओमिक्रोन के लक्षण हैं। संबंधित मरीजों को आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। ओमिक्रोन की तरह ही कोविड-19 की रफ्तार में तेजी आयी है। दिनरात अस्पतालों में सामान्य खांसी और जुकाम वाले मरीजों का पहुंचना जारी है। इसमें जांच कराने पर 20 प्रतिशत मरीज कोविड पाॅजिटिव पाये जा रहे हैं। इसे लेकर भी उप्र स्वास्थ्य विभाग ने जनपदीय अस्पतालों सहित मेडिकल काॅलेजों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी लोगों से कोविड 19 की दूसरी डोज लगवाने की अपील की है, जिन्होंने पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज में लापरवाही बरती है।