UP में कोरोना की रिकवरी दर बढ़ी, मौत के आंकड़े घटे

UP में कोरोना की रिकवरी दर बढ़ी, मौत के आंकड़े घटे

कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश से पॉजिटिव खबरें आ रही है। यूपी में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 94.7 प्रतिशत पहुंच गई है.... साथ ही मौत के आंकड़ों में कमी आई है। 24 घंटे में कोविड से 163 लोगों की जान गई है। मृत्यु दर में लगातार कमी आ रही है। राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 24 घंटे में 2 लाख 98 हजार 808 टेस्ट हुए हैं। अब तक उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर 4 करोड़ 73 लाख 62 हजार 430 टेस्ट हो चुके हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक जून से हम 18-45 साल के लोगों का 75 जिलों में वैक्सीनेशन शुरू करेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि अबतक 1 करोड़ 31 लाख 80 हजार 187 लोगों को कोविड की पहली डोज लगाई जा चुकी है और 35 लाख 63 हजार 47 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। राज्य में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं।