फतेहपुर: खड़े कंटेनर से कार टकराई, चार की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दु:ख

फतेहपुर: खड़े कंटेनर से कार टकराई, चार की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दु:ख

फतेहपुर: खड़े कंटेनर से कार टकराई, चार की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दु:ख

फतेहपुर, 17 जुलाई । जिले में शनिवार को खड़े कंटेनर से अनियंत्रित कार जा टकराई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मार्ग दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताया है। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रहकर पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।

खागा कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ के पास नेशनल हाईवे-दो पर आज करीब 10 बजे एक अनियंत्रित कार खड़े कंटेनर से टकरा गई। मौके पर पहुंचे खागा कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।



कोतवाल ने बताया कि ये एक ही परिवार बिन्दकी कोतवाली के जाबनखेड़ गांव के निवासी हैं। मरने वालों में रामकिशोर (72), अमर सिंह (45) तन्नू (12) पुत्री अमर सिंह, अनन्या (09) पुत्री अमर सिंह की मौत हुई है। जबकि अमर सिंह की पत्नी नीलम, बेटा अयांश गम्भीर रूप से घायल हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।



यह लोग प्रतापगढ़ से बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जाबनखेड़ा अपने गांव वापस कार से आ रहे थे, तभी हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।