UP में 'प्रवासी मजदूरों' के लिए क्वारंटीन सेंटर
योगी सरकार ने महाराष्ट्र और दिल्ली से लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए खास इंतजाम किए हैं। सरकार ने 76 हजार से ज्यादा क्वारंटीन सेंटर खोले हैं। जहां प्रवासी मजदूरों में से कोविड के लक्षण वाले लोगों को रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना से हालात और ज्यादा खराब होने और दिल्ली में लॉकडाउन लगने की वजह से ये प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे हैं।