पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर की चौदहवीं पुण्यतिथि ,बलिया से दिल्ली तक याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री
चौदहवीं पुण्यतिथि पर समाजवादी प्रधानमंत्री को दी गई श्रद्धांजलि
प्रखर समाजवादी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर की चौदहवीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को दिल्ली से लेकर बलिया तक कार्यक्रम आयोजित किए गए। युवा तुर्क के भी नाम से विख्यात स्व. चन्द्रशेखर को श्रद्धांजलि देने में दलीय दीवारें टूट गईं। सभी दलों ने पूरी शिद्दत से उन्हें याद किया।
मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में चन्द्रशेखर की समाधि 'जननायक स्थल' पर आयोजित हुआ। जिसमें उनके पुत्र राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। नीरज शेखर ने कहा कि राजनीति में बेबाक आवाज के लिए जाने जाते थे। कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर देश तरक्की कर सकता है। मुझे खुशी है कि वर्तमान केंद्र सरकार मेरे पिता जी के सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही है।
बलिया में उत्तर प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के आवास पर चन्द्रशेखर को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। नेता प्रतिपक्ष श्री चौधरी ने कहा कि चन्द्रशेखर के विचारों से प्रभावित होकर राजनीति में आया। आज उनके विचार सर्वाधिक प्रासंगिक हैं।
राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति ने भी युवा तुर्क को श्रद्धांजलि दी