UP : मुकुल गोयल ने संभाला पुलिस महानिदेशक का कार्यभार

बोले पुलिस कार्य में तकनीक का इस्तेमाल जरुरी

UP : मुकुल गोयल ने संभाला पुलिस महानिदेशक का कार्यभार

लखनऊ, 02 जुलाई। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर नियुक्त किए गए 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध को कंट्रोल करने उनका मुख्य कर्तव्य होगा। कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर ध्यान देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को जनता से जुड़कर उनसे दूरी कम करने पर ध्यान देना चाहिए। जिससे अपराध को रोकने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी।
लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर उतरते ही सबसे पहले मुकुल गोयल परिवार संग हनुमान सेतु मंदिर पहुंचकर पूर्जा अर्चना की। इसके बाद वह लोकभवन में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। वहां से निकलने के बाद वे सीधे पुलिस मुख्यालय पहुंचे और डीजीपी का कार्यभार संभाला। इस दौरान नये डीजीपी को सलामी भी दी गई।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तकरीबन पांच वर्षों बाद लखनऊ आना हुआ। प्रदेश की कानून व्यवस्था और बेहतर करने का प्रयास करेंगे, जिसमें जनता से पूरा सहयोग अपेक्षित है। मेरी कोशिश रहेगी कि मेरे पुलिसकर्मी और अधिकारी जनता से जुड़े, ताकि जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम हो। कभी कभी पुलिस छोटे अपराधों को नजरअंदाज करती है, जिससे जनता को समस्या का सामना करना पड़ता है, और यही कभी-कभी बड़ी घटना का रूप ले लेती है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जो पुलिस का कार्य है उसमें जब तक टेक्नोलॉजी का प्रयोग न हो तो कमी रहती है। प्रयास रहेगा कि इसका प्रयोग किया जाए।

अवैध धर्मांतरण के मामले में होगी सख्त कार्रवाई 

धर्मांतरण के मामले में डीजीपी ने कहा कि एटीएस और सुरक्षा जांच एजेंसी अपने स्तर पर जांच कर रही है। मामले से जुड़ी सभी जानकारियां वह ले रहे हैं, जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। 

बिकरु कांड पर बोले डीजीपी 

कानपुर के बिकरु कांड को आज एक साल पूरा होने वाला है। इस मामले में पूछे गए सवाल पर नए डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि मामले को अगर ठीक से हैंडल किया गया होता तो शायद इतनी बड़ी घटना को होने से रोका जा सकता था। 

अखिलेश सरकार में रह चुके एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

उप्र कैडर के 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इनके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) में भी काम कर चुके हैं। उप्र में एडीजी रेलवे,सीबीसीआईडी और पूर्व की अखिलेश सरकार में पुलिस पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था भी रह चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि 30 जून को पुलिस महानिदेशक के पद से आईपीएस एचसी अवस्थी सेवानिवृत्त हो गये थे। उनकी जगह पर आईपीएस मुकुल गोयल को प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया था। आईपीएस मुकुल गोयल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में एडीजी ऑपरेशन के पद पर तैनात थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर बाद उन्हें बीएसएफ से कार्यमुक्त कर दिया था।