95 दिन में 13 करोड़ वैक्सीन की दी गई डोज
कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में देश में अबतक 13 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों में लगभग 30 लाख वैक्सीन की डोज दी गई है। लगभग 87 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को उनकी पहली डोज़ दी जा चुकी है। देश में 79 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन निर्माता अपने 50 प्रतिशत डोज भारत सरकार को उपलब्ध कराएंगे। बाकी 50 प्रतिश डोज भारत सरकार के अलावा अन्य चैनलों में उपलब्ध करा सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि देश में 146 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 15 प्रतिशत से ज्यादा है जो चिंता का विषय है।