नासिक में ऑक्सीजन टैंक लीक, 22 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से मरनेवाले मरीजों की संख्या 22 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर दुख जताया है। इस मामले की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दिए हैं। और मारे गए लोगों के परिवार को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे। अस्पताल में करीब 157 मरीज थे जिनमें से 131 ऑक्सीजन पर थे और 15 वेंटिलेटर पर थे। लीकेज की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे तक ठप हो गई थी। जिसकी वजह से वेंटिलेटर पर मौजूद 22 मरीजों की मौत हो गई । हादसे के बाद बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।