बिजली संकट से निपटने के लिए केन्द्र का सहयोग कर रही दिल्ली सरकार : केजरीवाल

बिजली संकट से निपटने के लिए केन्द्र का सहयोग कर रही दिल्ली सरकार : केजरीवाल

बिजली संकट से निपटने के लिए केन्द्र का सहयोग कर रही दिल्ली सरकार : केजरीवाल

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के बिजली घरों में कोयले की कमी के चलते बिजली का संकट गहरा गया है। उन्होंने कहा कि यह संकट पूरे देश में है। कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने इस समस्या को लेकर केन्द्र सरकार को पत्र लिखा है।

केजरीवाल ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश के कई राज्य इस समय बिजली संकट से जूझ रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार केन्द्र का सहयोग कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सतेन्द्र जैन ने आज एक बयान में कहा था कि राजधानी में इस समय कोयले का संकट गहरा गया है। बिजली बनाने वाले अधिकतर प्लांटों के पास दो से तीन दिन का ही कोयला बचा है जबकि इन प्लांटों के पास कमसे-कम 15 दिन का स्टॉक होना चाहिए।