UP में 300 से कम हुए सक्रिय केस, बीते 24 घंटों में आए 14 नए मामले
टीकाकरण के साथ टेस्टिंग में यूपी दूसरे प्रदेशों से आगे
लखनऊ, 29 अगस्त । अन्य प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सर्तकता बरतने संग कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। दूसरे प्रदेशों के मुकाबले तेजी से टीकाकरण के साथ टेस्ट करने वाले यूपी में संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में हैं। बीते 24 घंटों में 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में 14 नए मामले दर्ज किए गए। अब तक 7 करोड़ 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव 'सूचना' नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या अब 300 से कम होकर 265 हो गई है। जो दूसरे प्रदेशों से काफी बेहतर है। दूसरे राज्यों में यूपी की तुलना में कई गुना ज्यादा नए केस रोजाना आ रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में लिए गए निर्णयों से प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या तेजी से घटी है।
कहा कि आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश से काफी कम आबादी वाले अन्य राज्यों में अब भी संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सका है। सक्रिय केसों की बात करें तो जहां यूपी में सक्रिय केस रोजाना कम हो रहे हैं वहीं महाराष्ट्र में 51,821, केरल में 2,04,923, कर्नाटक में 18,897, तमिलनाडु में 17,559, आंध प्रदेश में 14,853, उड़ीसा में 7,040, असम में 6,087, तेलंगाना में 6,065 कुल कोरोना के एक्टिव केस दर्ज किए गए। बीते 24 घंटों में प्रदेश के 21 जनपदों में एक्टिव केस की संख्या शून्य रही।
यूपी वैक्सीनेशन में दूसरे प्रदेशों से काफी आगे
यूपी में टीकाकरण अभियान को गति देते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। तीन अगस्त को यूपी ने पांच करोड़ टीकाकरण कर एक कीर्तिमान बनाया था, वहीं यूपी ने सात करोड़ चार लाख से अधिक टीकाकरण कर दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ कहीं आगे है। मिशन जून के तहत प्रदेश सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन प्रदेश में इससे कहीं अधिक एक करोड़ 29 हजार टीके की डोज दी गई।