कौशाम्बी: फ़िल्मी स्टाइल में गिरफ्तार हुए लूटकांड के बदमाश

फ़िल्मी स्टाइल में गिरफ्तार हुए लूटकांड के बदमाश

कौशाम्बी: फ़िल्मी स्टाइल में गिरफ्तार हुए लूटकांड के बदमाश

कौशाम्बी, 29 अगस्त । पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मंझनपुर स्थित समदा चौराहे के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। रविवार की दोपहर पुलिस मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की तलाश सादे लिबास में कर रही थी। बदमाशों के मौके पर पहुंचते ही पुलिस टीम फ़िल्मी अंदाज में बदमाशों पर टूट पड़ी।

पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने भरवारी गैस एजेंसी कर्मियों से लूट व अन्य मोबाइल ठगी जैसी घटनाओं को कबूल किया है। मंझनपुर पुलिस अब बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में जुलाई 16 को इंडियन गैस एजेंसी के कर्मचारी वाहन से भीड़ भरे बाजार में गैस सिलेंडर का वितरण कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश तमंचा लहराते हुए आये और गैस एजेंसी कर्मियों से रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैंग में पौने 2 लाख रुपये होने की बात पुलिस को दी गई तहरीर में शिकायतकर्ता ने बताई। बदमाशों के हाथ में तमंचा देख किसी ने भी उन्हें रोकने का साहस नहीं किया। घटना के बाद कोखराज थाना पुलिस की सक्रियता पर नागरिकों से सवाल खड़े कर खूब किरकिरी की थी।

एसपी राधेश्याम ने घटना के खुलासे को सर्विलांस, एसओजी एवं थाना पुलिस की टीमों को लगाया था। एक माह की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार की दोपहर एसओजी टीम को मुखबिर ने पुख्ता सूचना देते हुए बताया, भरवारी लूट कांड के बदमाश अमन दुबे और पियूष सिंह मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा चौराहे स्थित किसी मोबाइल शाप में लूट की घटना कारित करने वाले है। करीब एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों ने सादे कपड़ो में मोबाइल शाप के इर्द-गिर्द जाल बिछाया। बदमाशों के पहुंचते ही पुलिस ने घेर कर उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्यवाही के दौरान स्थानीय नागरिकों ने बताया, पुलिस ने बदमाशों के पहुंचते ही झपट्टा मार हाथों में गन लेकर उन्हें गाडी में भर लिया। लोग इसके पहले कुछ समझ पाते पुलिस की गाड़िया मौके से निकल गई।

एसपी राधेश्याम ने बताया, सूचना के आधार पर पुलिस की एसओजी टीम व मंझनपुर थाना पुलिस ने बदमाश अमन दुबे पुत्र स्व सुनील दुबे निवासी फैजुल्लापुर कनैली थाना सराय अकिल व पीयूष सिंह पुत्र शेष नारायण दुबे निवासी मुलायम पुर थाना सराय अकिल को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से 7 मोबाइल, 11 हजार, 280 रुपये नगद एवं एक यामाहा मोटरसाइकिल बरामद की हुई है।

पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए बदमाशों ने भरवारी लूट कांड सहित कई मोबाइल ठगी की घटनाओं का खुलासा किया है। बदमाश पीयूष सिंह एक शातिर किस्म का अपराधी है।

इसके विरुद्ध प्रयागराज जनपद के करछना, मुट्ठीगंज एवं जार्जटाउन थाने में लूट, जालसाजी व ठगी के 4 मुकद्दमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब उन्हें कानूनी कार्यवाही पूरी कर जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।