कौशांबी : आईएस 227 गैंग मेंबर शाहिस्ता परवीन की तलाश में चला सर्च ऑपरेशन
एएसपी बोले, अपराधियों की धरपकड़ में हुआ सर्च अभियान
कौशांबी, 19 अप्रैल। माफिया अतीक अहमद ब्रदर्स की हत्या के बाद आईएस 227 गैंग की सदस्य शाइस्ता परवीन की तलाश में कौशांबी पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। बुधवार को एएसपी के नेतृत्व में 3 सीओ, क्यूआरटी व कई थाने का पुलिस बल मूरतगंज ब्लॉक के पल्हना गंगा कछार में छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंचा। पुलिस को इनपुट्स मिले थे कि माफिया अतीक की पत्नी शाहिस्ता व गैंग के अन्य सदस्य पल्हना गांव में किसी अज्ञात के यहां शरण लिए हुए हैं।
प्रयागराज में उमेश पाल व 2 पुलिस कर्मियों के हत्याकांड के बाद शुरू हुई कार्यवाही में धूमनगंज थाना के चकिया निवासी माफिया अतीक अहमद के गुर्गों में शूटर बेटे असद, शूटर गुलाम सहित विजय चौधरी, अरबान को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। गैंग लीडर अतीक अहमद व उसका भाई अशरफ अहमद शाहगंज थाना क्षेत्र के काल्विन अस्पताल गेट पर 3 हमलावरों के हाथों मौत के घाट उतारे जा चुके हैं।
आईएस 227 गैंग के फरार शूटरों में गुड्डू मुस्लिम, साबिर एवं अरबान सहित अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अब भी फरार है। फरार गुड्डू मुस्लिम, साबिर व अरबान पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम है। उसे मौजूदा समय में गैंग की लीडर बताया जा रहा है।
बेटे असद को पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया, तो पुलिस को उम्मीद थी कि शाइस्ता परवीन बेटे के जनाजे में शामिल होने जरूर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर अतीक अहमद ब्रदर्स की हत्या के बाद अटकलें लगी थीं कि शाइस्ता परवीन अब तो जरूर बाहर आकर पति के जनाजे में शामिल होगी, लेकिन यह अटकलें भी झूठ साबित हुईं। शातिर शाइस्ता परवीन अब भी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में छापेमारी कर रही है।
कौशांबी पुलिस को बुधवार शाम कुछ इनपुट्स मिले, जिसके आधार पर माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन व अन्य फरार शूटर्स की तलाश में मूरतगंज ब्लॉक के पल्हना गांव गंगा कछार में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस को शक था कि अपराधी किसी अज्ञात के घर शरण लिए हुए हैं। पुलिस ने करीब 2 घंटे सर्च किया।ऑपरेशन में एडिशनल एसपी सहित तीन सर्किल अफसर, क्यूआरटी व कई थाने का पुलिस बल गांव के कई घर एवं गंगा के कछार में अपराधियों की तलाश में जुटे रहे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे की मदद भी ली।
एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें घरों की तलाशी के साथ गंगा के कछार में छानबीन की गई। हालांकि कार्यवाही में पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वह अपराधियों को पकड़ लेंगे। ऑपरेशन सर्च के दौरान ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई।