कौशाम्बी: गांव के बाहर मिली युवक की लाश
शव फेंके जाने के शक में पिकअप वाहन चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा
कौशाम्बी, 04 अप्रैल । मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मलाक सददी गाव मे 37 वर्षीय युवक की लाश नहर पुलिया के नीचे पड़ी मिली। शव को पास से गुजर रहे पिकअप वाहन को चालक सहित ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। बताया जा रहा है कि युवक सुबह 9 बजे अपनी भाभी से फोन पर प्रयागराज से घर आने की बात बताई थी। लेकिन वह दोपहर तक घर नहीं पहुचा। जिससे घर वाले युवक की राह देख रहे थे। पुलिस ने शिकायत पर शव कब्जे मे लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
मलाक सददी गांव निवासी राजेश कुमार (37) पुत्र एसडबल्यू प्रेम चन्द्र प्रयागराज के रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। राजेश दूल्हे की पोशाक तैयार करने का कारीगर है। रविवार की सुबह राजेश ने अपनी भाभी नीलम को फोन कर गांव आने की बात बताई। दोपहर 2 बजे तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों के मुताबिक राजेश का फोन भी बंद आ रहा था। परिजन राजेश की राह ही देख रहे थे कि गांव के बाहर कुछ लोगों ने शोर मचा कर एक पिकअप चालक को पकड़ा। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पिकअप चालक राजेश की लाश नहर पुलिया के पास फेंक कर फरार हो रहा था। उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस को सूचना देकर राजेश का शव लेकर परिजन एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डाक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। डाक्टर अरविंद कनौजिया ने बताया, ग्रामीण एक युवक को घायल बता कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना चाहते थे। जिसकी मौत कई घंटे पहले ही हो चुकी थी। पुलिस को शव अग्रिम कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है।
इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया, मालक सददी गांव के लोगों ने एक पिकअप वाहन चालक को वाहन सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। जिस पर आरोप लगाया है कि उसने राजेश के शव को गांव के पास नहर पुलिया के पास फेंक कर भाग रहा था। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई है। आरोपी वाहन चालक व वाहन कब्जे में लिए गए हैं। पूछताछ की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।