सितम्बर माह में शुरू होगी प्रदेश स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताएं
यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन की गवर्निंग बाडी की बैठक में लिया गया निर्णय
लखनऊ, 29 अगस्त । यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन की गवर्निंग बाडी की बैठक में आगामी माह सितम्बर व अक्टूबर में 44वां यूपी स्टेट राइफल, पिस्टल, शॉटगन, एअर आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का निर्णय लिया गया। ये प्रतियोगिताएं 10 सितम्बर से शरु होकर अक्टूबर तक चलेंगी।
इस बैठक में 13वां प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता (एअर राइफल/पिस्टल व स्माल बोर) दादरी में 10 सितम्बर से 17 सितम्बर तक कराया जाएगा। वहीं 44वां स्माल बोर स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता एअर (पिस्टल/राइफल) स्माल बोर (पिस्टल/राइफल) 25 सितम्बर से एक अक्टूबर तक होगी। वहीं 44वां शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता शॉटगन (स्कीट, डबल ट्रैप, सिंगल ट्रैप) तीन अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक गोंडा में होगी।
यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सांसद श्याम सिंह यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि एअर व स्माल बोर की सभी प्रतियोगितायें (पिस्टल/राइफल) लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज पर आयोजित की जायेंगी। इसके साथ ही शॉटगन की सभी प्रतियोगितायें गोण्डा स्थित नन्दनी शूटिंग रेंज पर आयोजित की जायेंगी।
महासचिव जी0एस0 सिंह ने बताया कि यह प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगितायें आयोजित करने का उद्देश्य नये उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना व शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है ताकि अधिक से अधिक बच्चे प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकें और शूटिंग खेल में वह अपना भविष्य बना सकें। इसके साथ ही प्रदेश में उभरते हुए नये खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि वे खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजयी होकर देश का नाम रौशन कर सकें।
बैठक में फर्जी शूटरों पर सख्त कार्रवाई करने की बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कई बार इस तरह की शिकायतें मिली हैं और फर्जी शूटरों को पकड़ा भी गया है। इस बार और सख्ती और कड़े नियम बनाकर प्रतियोगितायें कराई जायेंगी ताकि फर्जी शूटर आसानी से पकड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि पकड़े जाने पर फर्जी शूटरों को तीन से पांच वर्ष तक खेलने से व प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने पर पाबन्दी लगा दी जायेगी।
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष व सांसद श्याम सिंह यादव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदीप मधोक, उपाध्यक्ष रामेन्दर शर्मा, साद-बिन आसिफ, महासचिव जी0एस0 सिंह, कोषाध्यक्ष शिवेन्द्र मोहन जी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी व जिला प्रतिनिधि सदस्य मौजूद रहे।