शायर मुनव्वर राणा के घर आधी रात पुलिस का छापा, बेटी ने लगाया अभद्रता का आरोप

शायर मुनव्वर राणा के घर आधी रात पुलिस का छापा, बेटी ने लगाया अभद्रता का आरोप

शायर मुनव्वर राणा के घर आधी रात पुलिस का छापा, बेटी ने लगाया अभद्रता का आरोप

लखनऊ, 02 जुलाई। मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को पकड़ने के लिए देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में हुसैनगंज के लालकुआं स्थित एफआई टावर ढींगरा अपार्टमेंट स्थित  उनके आवास पर छापा मारा। इस बीच शायर की बेटी ने पुलिस पर अभद्रता  का आरोप लगाया है।
लखनऊ और रायबरेली पुलिस ने गुरुवार की देर रात करीब दो बजे फ्लैट में छापेमारी करके सघन तलाशी ली, लेकिन तबरेज के बारे में कुछ पता नहीं चला। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उनके घर में जमकर तांडव किया और सभी के मोबाइल फोन छीन लिए। आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं से अभद्रता भी की।

मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने बताया कि लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मी बिना कुछ बताए अचानक घर में घुस गये। बिना किसी आधिकारिक नोट के 28 जून को भाई पर हुए फायरिंग का हवाला देकर पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की। सुमैया ने फेसबुक पर लाइव होकर इसका वीडियो वायरल किया है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्रीय लोग भी बेहद नाराज हैं। 

इस संबंध में रायबरेली के सदर कोतवाल ने दावा किया है कि 28 जून को तबरेज राना पर हुए जानलेवा हमले का मामला फर्जी था। तबरेज ने खुद अपने प्रतिद्वंदियों को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। 

उल्लेखनीय है कि  28 जून को मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने रायबरेली में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि वह अपनी कार से त्रिपुला चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप से डीजल लेकर निकल रहे थे, तभी मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने कार पर फायरिंग की और फिर फरार हो गये।

इसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि तबरेज ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए मुकदमा दर्ज कराया है।