तीसरी लहर से निपटने के लिए योगी सरकार ने तैयार किया चक्रव्यूह

24 घंटे में मिले 255 कोरोना के नए केस, रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत दर्ज

तीसरी लहर से निपटने के लिए योगी सरकार ने तैयार किया चक्रव्यूह
लखनऊ, 22 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रो-एक्टिव नीति को अपनाया है। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य परामर्श समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर भी सरकार की नजर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महामारी से बचाव और इलाज के सम्बंध में राज्यस्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति की संस्तुतियों पर गम्भीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं। दावा है कि तीसरी लहर से बचाने के लिए सरकार ने हर जिले की सुरक्षा के लिए चक्रव्यूह तैयार कर लिया है। 
 
मंगलवार को टीम-09 के साथ कोविड प्रबंधन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, पीकू नीकू और मेडिकल मेडिसिन किट को इस चक्रव्यूह का हिस्सा बनाया है। युद्ध स्तर पर पीकू नीकू की स्थापना और मेडिकल मेडिसिन किट के वितरण की व्यवस्थाओं  को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जून के अंत तक प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड वाले पीकू नीकू और सीएचसी और पीएचसी में 50 नए बेड की व्यवस्था कर दी जाएगी।
 
CM योगी ने कहा कि औद्योगिक विकास प्राधिकरणों की बैठक में स्थानीय औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। औद्योगिक विकास में उनसे व्यवहारिक सुझाव प्राप्त किए जाएं। मंडल/जनपद स्तर के अधिकारी अपने क्षेत्रीय औद्योगिक इकाइयों के सतत सम्पर्क में रहें। इनसे संवाद बनाए रखा जाए। इनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए।
 
27 जून से घर-घर वितरित की जाएंगी दवाएं
 
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चों की स्वास्थ्य, सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घर-घर मेडिकल किट वितरण का विशेष अभियान शुरू किया है। जिसके तहत 27 जून से दवाएं घर-घर वितरित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए 3011 पीएचसी और 855 सीएचसी को सभी अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया गया है। मेडिकल-किट में उपलब्ध दवाईयां कोविड-19 के लक्षणों से बचाव के साथ 18 साल से कम उम्र के बच्चों का मौसमी बीमारियों से भी बचाएंगी।
 
बैठक में अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने अतगत कराया कि बीते 24 घंटे में 255 नए मामले आये हैं। जबकि 397 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 2 हजार 525 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 3 हजार 910 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, 16 जिलों में संक्रमण के नए मामले नहीं मिले हैं। जबकि 55 जिलों में नए केस इकाई में आये हैं। 
श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश की कोविड रिकवरी दर 98.5 फीसदी हो गई है, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत फीसदी है। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 57 लाख 30 हजार 488 टेस्ट हो चुके हैं। जून माह में अब तक 0.2 फीसद पॉजिटिविटी दर रही है। उन्होंने बताया कि 21 जून को पहले दिन निर्धारित 06 लाख वैक्सीनेशन के सापेक्ष 07 लाख 29 हजार 197 लोगों को टीका-कवर प्रदान किया गया। अब तक 02 करोड़ 63 लाख 22 हजार 777 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।