प्रतापगढ़: अवैध शराब कारोबारियों पर 82 की कार्रवाई, घर पर नोटिस चस्पा

अवैध शराब कारोबारियों पर 82 की कार्रवाई, घर पर नोटिस चस्पा

प्रतापगढ़: अवैध शराब कारोबारियों पर 82 की कार्रवाई, घर पर नोटिस चस्पा
प्रतापगढ़, 30 जून। जनपद के कुंडा व हथिगवां में पकड़ी गई करोड़ों की अवैध शराब और कारखाने के मामले में फरार आरोपितों के खिलाफ पुलिस शिकंजा कसने लगी है। पांच आरोपितों के खिलाफ 82 की कार्रवाई एवं सात के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराया है।
 
बता दें कि, हथिगवां थाना क्षेत्र के बालीपुर में एक अप्रैल को व मोहद्दीनगर में दो अप्रैल को लाखों की अवैध शराब बरामद हुई थी। दो अप्रैल की शाम को ही झाझा का पुरवा नौबस्ता गांव में करोड़ों रुपए का अवैध शराब कारखाना पकड़ा गया था। तीन और चार अप्रैल को कुंडा के बाबूगंज बाजार में बंद पड़े गोदाम से लाखों रुपए की देशी-विदेशी अवैध शराब बरामद हुई थी। पुलिस ने बलीपुर के पूर्व प्रधान पति संजय प्रताप सिंह गुड्डू, सुधाकर सिंह, पंकज सिंह, अनूप सिंह जैसे प्रमुख लोगों के साथ चार दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। इस मामले में अधिकतर आरोपित फरार चल रहे हैं। 
 
उसी मामले में हथिगवां पुलिस ने बलीपुर गांव निवासी संतोष, मुन्ना, विष्णु व विश्रामपुर गांव निवासी रामू, दीपक के खिलाफ न्यायालय से 82 की कार्रवाई की अनुमति लेकर नोटिस चस्पा किया। अबैध शराब के मामले में फरार चल रहे नवाबगंज के आलापुर निवासी उमर मोहम्मद, झोकवारा गांव निवासी हरिजन, सुधीर, उदयपुर थाना क्षेत्र के आहड़-बीहड़ गांव निवासी पपन उर्फ पवन सिंह, हथिगवां के सरैया प्रवेशपुर गांव निवासी संदीप, कुंडा रजनपुर के रमेश कुमार, अनखोरिया के महेंद्र कुमार के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। 
एसओ दूधनाथ सिंह यादव ने बताया कि पुलिस की लगातार छापेमारी के दबाव में आकर, गुड्डू सिंह, राहुल, पुष्पाकर आदि कई लोग न्यायालय में सरेंडर कर चुके हैं। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है।