महापौर ने अयोध्या के लिए करोड़ो की परियोजनाओं का मुख्यमंत्री को सौंपा प्रस्ताव
महापौर ने अयोध्या के लिए करोड़ो की परियोजनाओं का मुख्यमंत्री को सौंपा प्रस्ताव
अयोध्या, 24 नवंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने मुलाकात के दौरान अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों की परियोजनाओं का प्रस्ताव दिया। 23 नवम्बर को मुख्यमंत्री से महापौर ने मुलाकात की थी। प्रस्ताव में डेकोरेटिव लाइट व हेरिटेज पोल के साथ रामपथ से जुड़ी गलियों का निर्माण तथा अयोध्या धाम में सोतिया नाले का निर्माण शामिल है।
प्रमुख स्थानों पर डेकोरेटिव लाइट व हेरिटेज पोल लगने से रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को यहां के विकसित तस्वीर का अहसास होगा। रामपथ से जुड़ी गलियों का निर्माण होने से यातायात व्यवस्था और अच्छी हो जाएगी। अयोध्या धाम में सोतिया नाले का निर्माण हो जाने से यहां जलभराव से निजात मिल जाएगी।
महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान अयोध्या के सम्यक विकास योजनाओं पर चर्चा की हुई। इस दौरान नगर निगम अयोध्या के सीमान्तर्गत प्रमुख क्षेत्रों पर डेकोरेटिव लाइट व हैरिटेज पोल की स्थापना के लिए 84.7 करोड़, अयोध्या धाम में जलभराव से निजात दिलाने व जलनिकासी के लिए सोतिया नाले के लिए निर्माण हेतु 29.89 करोड़ व रामपथ के निर्माण उपरान्त संलग्न गलियों के निर्माण के लिए 26.71 करोड़ के परियोजनाओं की स्वीकृति व धनावंटन का अनुरोध किया गया।
उन्होंने बताया कि अयोध्या के सर्वांगीण विकास से सम्बंधित विषयों पर मुलाकात के दौरान विस्तृत चर्चा की गईं। इसके साथ में प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेले को देखते हुए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए 9.66 करोड़ का प्रस्ताव सौंपते हुए धनावंटन का अनुरोध किया गया। इसमें अस्थायी प्रवास, टेंट सिटी, सफाई एवं औद्योगिक कार्य शामिल है। सीएम से मुलाकात के दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा मौजूद रहे।