बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू समाज ने निकाला आक्रोश मार्च

बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू समाज ने निकाला आक्रोश मार्च

बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू समाज ने निकाला आक्रोश मार्च

लखनऊ,12 अगस्त । बांग्लादेशी सरकार का तख्ता पलट होने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को राजाजीपुरम के ई ब्लॉक मार्केट में हिंदू समाज ने आक्रोश मार्च निकालकर विरोध जताया। आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व्यापारी समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने सहभागिता की।

यूथ इन एक्शन के संयोजक शतरूद्र प्रताप सिंह ने मार्च में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं,हिंदू माताओं बहनों बच्चियों की अस्मिता को छिन्न भिन्न किया जा रहा है। हिंदू भाइयों को मार काट कर उनके शवों को सड़कों पर उल्टा लटका कर बांग्लादेशी हिंदुओं के मन में भय का माहौल उत्पन्न किया जा रहा है, जो भीतर से हृदय को दहला देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वहां पर हिन्दू मन्दिर तोड़े जा रहे हैं, हिंदुओं के घरों को जलाकर लूटपाट किया जा रहा है, वहां पर हिन्दू समाज के लिए परिस्थितियां अत्यंत विकट हैं।

शतरूद्र प्रताप ने कहा कि भारत का हिन्दू समाज बांग्लादेश के हिन्दू समाज के साथ खड़ा है इस बात का संदेश देने तथा वहां हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार का विरोध करने के लिए ही हिंदू समाज के ओर से एक आक्रोश मार्च निकाला गया।

मार्च में कुंती श्रीवास्तव, अल्पना पांडेय, मीनाक्षी खनेजा, ऊषा श्रीवास्तव, बबिता मिश्रा,साधना वर्मा पूर्व पार्षद, पिंकी, सरोज, आभा, सोमा, नीरू तथा वरिष्ठ व्यापारी सिद्धनाथ दूबे, कपिल सोनी पूर्व पार्षद, अतुल दीक्षित पूर्व पार्षद, राजीव कृष्ण त्रिपाठी पूर्व पार्षद, ऋषभ गुप्ता, योगेश शर्मा, पंकज तिवारी, संतोष जी, डॉ पंकज, आदि समस्त हिंदू समाज की माताओं बहनों ने आक्रोश मार्च में अपनी सहभागिता दर्ज किया।