लखनऊ में चल रही खुदा हाफिज-2 की शूटिंग पर पहुंचे योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
बॉलीवुड की पहली पसंद बना उत्तर प्रदेश, बड़े-बड़े फिल्मस्टार कर रहे हैं शूटिंग
लखनऊ, 03 अगस्त । ओटीटी प्लेटफॉर्म की पहली पसंद बनने के बाद अब उत्तर प्रदेश मुम्बई के फिल्मस्टारों के लिए पसंदीदा बनता जा रहा है। योगी सरकार की फिल्म पॉलिसी का ही असर है कि आज उत्तर प्रदेश बॉलीवुड के लिए नई उम्मीदों से कम नहीं है। आज बॉलीवुड में यूपी के बैकग्राउंड को ध्यान में रखकर स्क्रिप्टस लिखी जा रही हैं। पिछले काफी समय से देखने को मिल रहा है कि भारत में बनने वाली लगभग हर चौथी पांचवी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हो रही है।
अभी हाल की फिल्मों के नामों पर गौर करें तो एक्टर पंकज त्रिपाठी की कागज फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई। अक्षय कुमार की बड़े बजट की फिल्म रामसेतु की शूटिंग अयोध्या में की गई। कार्तिक आर्यन भूल भुलैया-2 की शूटिंग लखनऊ में, अजय देवगन की फिल्म मैदान की शूटिंग भी उत्तर प्रदेश में हुई। साथ ही हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म की शूटिंग लोकेशन उत्तर प्रदेश ही थी।
योगी सरकार की फिल्म निर्माण प्रोत्साहन पॉलिसी के सकारात्मक असर के कारण इतनी सारी फिल्मों की शूटिंग यूपी में होने के बाद इसकी अगली कड़ी में बड़े फिल्मकार कुमार मंगत पाठक की फिल्म खुदा हाफिज-2 की शूटिंग लखनऊ के क्रिश्चियन कॉलेज में चल रही है।
मंगलवार को क्रिश्चियन कॉलेज में बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल स्टारर खुदा हाफिज-2 की शूटिंग शुरू हुई। और अगले दो महीनों तक इस फिल्म शूटिंग उत्तर प्रदेश में ही होगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शूट लोकेशन पर पहुंचकर फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों का उत्साह बढ़ाया और उनके हर आवश्यकताओं के लिए योगी सरकार द्वारा पूरे किए जाने का आश्वासन भी दिया। सिद्धार्थनाथ के साथ वर्तमान में बिहार राज्य के उद्योग मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन भी रहे।