मेरठ में ईसाई धर्म में मतांतरण पर हंगामा, हिरासत में कई लोग
मेरठ में ईसाई धर्म में मतांतरण पर हंगामा, हिरासत में कई लोग
मेरठ, 12 अगस्त । कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव में मतांतरण का मामला सामने आया है। यहां पर हिन्दुओं को ईसाई धर्म में मतांतरित करने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड 38 खडौली में जाटव मंदिर के पास एक घर में मतांतरण कराने का खुलासा हुआ। एक व्यक्ति गांव के लोगों को प्रार्थना बहला-फुसला कर अपने घर लाता था। इसके बाद वहां पर लोगों को सनातन धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने का खेल चल रहा था। इसका पता चलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्थानीय पार्षद रेनू सैनी और मनोज सैनी भी मौके पर पहुंच गए।
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और आरोपितों से पूछताछ की। सूचना पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वहां से कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाने में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इस मकान में चल रहे ईसाई धर्म के बारे में मतांतरण के प्रयासों का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंच कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।