संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड : कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पांच लाख 32 हजार ने दी परीक्षा

अभ्यर्थियों को दिया गया था कोरोना कीट, लखनऊ विवि विद्यालय से रखी गयी पैनी नजर

संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड : कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पांच लाख 32 हजार ने दी परीक्षा

06 अगस्त । उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 शुक्रवार को 75 जिलों के 1476 केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। इसमें 5,91,305 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था। इसमें 5, 32, 076 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 59, 229 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। लखनऊ में लगभग 88 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि पूरे प्रदेश में लगभग दस प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थति रहे।

सभी केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश करने से पहले ही कोरोना कीट प्रवेश परीक्षा के आयोजकों द्वारा दिया गया, जिसे पहनकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। कालेज और परीक्षा रूम को पहले से ही सेनेटाइज कर दिया गया था। इस संबंध में प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेयी ने बताया कि सभी व्यवस्था पहले से ही ठीक कर दी गयी थी। परीक्षा में कहीं कोई व्यवधान नहीं हुआ।



उन्होंने बताया कि कुल 5,91,305 अभ्यर्थी इनरोल्ड थे, जिसमें 2,64,294 पुरुष एवं 3,27,011 महिला अभ्यर्थी रहे। यह परीक्षा कुल 1476 केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में 301 दृष्टिबाधित अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं जिनके लिये श्रुतिलेखक की व्यवस्था की गयी थी। उन्होंने बताया कि 52 नेत्रहीन अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित थे जिन्हें नियमानुसार परीक्षा केन्द्र पर श्रुतिलेखक भी उपलब्ध कराया गया। विभिन्न केन्द्रों पर कुल 33 अभ्यर्थी ऐसे पाये गये, जिनका तापमान सामान्य से अधिक पाये जाने के कारण आइसोलेटेड कक्ष में बैठाकर परीक्षा सम्पन्न करवायी गयी।



उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था, जहां पर नियंत्रण कक्ष प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गयी थी। इस दाैरान लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय भी सुबह से ही निरीक्षण करते रहे।