प्रयागराज: मेजर ध्यानचंद्र खेल रत्न करने पर प्रधानमंत्री का जताया आभार
मेजर ध्यानचंद्र खेल रत्न करने पर प्रधानमंत्री का जताया आभार
प्रयागराज, 06 अगस्त । राजीव गांधी खेल रत्न का नाम मेजर ध्यानचंद्र खेल रत्न किए जाने पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सभी खिलाड़ियों की भावनाओं का कद्र करते हुए राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर देश के राष्ट्रीय खेल हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम करके देश और देशवासियों और देश के सभी खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न होने से देश के खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ने के साथ प्रयागराज का भी गौरव रहा है। क्योंकि मेजर ध्यानचंद की जन्मस्थली प्रयागराज रही है। जिन्होंने देश के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।
इस अवसर पर कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, विवेक अग्रवाल, रमेश पासी, राजू पाठक, राघवेंद्र सिंह, राजन शुक्ला, सुभाष वैश्य, सचिन जायसवाल, किशन चंद्र जायसवाल, शिव मोहन गुप्ता, बृजेश श्रीवास्तव, नितिन केसरवानी, बबलू विधायक, मयंक यादव, मनीष केसरवानी आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का आभार जताया।